होली हो या दिवाली है यह एवरग्रीन बिजनेस जो लाएं लाखों

Moneycontrol News March 18, 2024

आज के इस जमाने में हर कोई साइड इनकम करना चाहता है. कुछ ऐसे बिजनेस हैं. जिन्हें शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं

ऐसे ही हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. जिसे आप होली के मौके पर शुरू कर सकते हैं

ये बिजनेस गिफ्ट बास्केट बनाने का है. अगर आपको साज सजावट का काम करना पसंद है तो आप इस बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं

ज्यादातर लोग विशेष अवसर पर गिफ्ट बास्केट को खरीदना पसंद करते हैं और इसमें ज्यादा Bargaining भी नहीं करते हैं

गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में गिफ्ट देने के लिए एक टोकरी बनाई जाती है. टोकरी में गिफ्ट को अच्छे से पैक करके दिया जाता है

इस बिजनेस की डिमांड बाजार में बढ़ती जा रही है. जन्मदिन, सालगिरह और दूसरे मौके पर इसकी ज्यादा डिमांड होती है

गिफ्ट बास्केट को 5 से 8 हजार रुपये में शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस  के लिए गिफ्ट बास्केट, लोकल आर्ट एंड  क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री जैसे चीजों की जरूरत होती है

गिफ्ट बास्केट के बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए एक सैंपल गिफ्ट बना कर तैयार करना है 

आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर भी अपने सैंपल को अपलोड करके ऑनलाइन गिफ्ट बास्केट को बेच सकते है

आपको इस बिजनेस के लिए दुकान की जरूरत नहीं है. आप अपने घर से ही बिजनेस को शुरू कर सकते हैं

आप अपने गिफ्ट बास्केट की प्राइस को थोड़ा कम ही रखो तो यह आसानी से बिकने लगेंगे

ऐसे में आप हर महीने कम से कम 50,000 रुपये आसानी से कमा पाएंगे