by Roopali Sharma | OCT 16, 2024
गन्ने की फसल किसानों को साल भर में एक बार उत्पादन देती है और गन्ने की फसल को उगाने में किसानों को भारी लागत लगानी पड़ती है
इन दिनों शरदकालीन गन्ने की बुवाई हो रही है. अगर किसान वैज्ञानिक ढंग से गन्ने की बुवाई करें तो वह गन्ने के साथ अन्य फसलों को उगा सकते हैं
Mixed Cropping करने से गन्ने में लगने वाली लागत का एक बड़ा हिस्सा सह फसली से किसानों को मिल जाता है
जिस गन्ने की फसल तैयार करने में किसानों को आर्थिक तौर पर बड़ी मदद मिल जाती है. किसान Mixed Cropping के रूप में हरी सब्जियों की खेती कर सकते हैं
अगर किसान गन्ने की फसल में सहफसली कर सकते हैं. शरदकालीन गन्ने की बुवाई के दौरान किसान गन्ने में हरी सब्जियां उगा सकते हैं. जिससे किसानों को आमदनी मिल जाएगी
गन्ने की फसल में सहफसली करने के लिए किसान ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करें. Trench Method से गन्ने की बुवाई करते समय लाइन दो लाइनों के बीच पर्याप्त दूरी रहती है
किसान गन्ने की दो लाइनों के बीच लाइनों में सब्जियां उगा सकते हैं. किसान आलू की फसल उगा सकते हैं, किसान लहसुन, प्याज, मटर, मसूर या चना भी उगा सकते हैं
किसान इन फसलों को उगाकर 2 महीने में अतिरिक्त आमदनी ले सकते हैं. गन्ने के बीच सहफसली करने से Weed नहीं उगेंगे. जिससे गन्ने के पौधे मजबूती के साथ बढ़ेंगे
गन्ने में सहफसली करते समय ध्यान रखें कि ऐसी फसलों को ही उगाएं जो फरवरी से मार्च के पहले सप्ताह तक काटी जा सकती हो क्योंकि उस समय मुख्य फसल गन्ने में कल्ले तेजी से निकलते हैं