इस खेती से किसान हुआ मालामाल!
बक्सर के किसान आशुतोष पांडेय क्लॉज हाइब्रिड लौकी लगाकर मुनाफा कमा रहे हैं.
किसान नगदी फसलों की खेती करना पसंद कर रहे है.
बक्सर में बड़े पैमाने पर किसान हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं.
किसान मौसमी सब्जी की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.
आशुतोष पांडेय मचान विधि से लौकी की खेती कर रहे हैं.
15 सालों से सब्जी की हीं खेती करते आ रहे हैं.
इसके लिए कई बार राज्य स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुका है.
इस खेत से हर दो दिन पर 300 से 400 पीस लौकी निकल रहा है.
आशुतोष पांडेय इस खेती से लागत से पांच गुना मुनाफा कमा रहे है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी