सब्जी की खेती ने बक्सर के इस किसान की बदली किस्मत!

बिहार में हरी सब्जियों की खेती कर किसान आर्थिक उन्नति कर रहे है. 

किसान बड़े पैमाने पर हरी सब्जियां उगा रहे हैं. 

बक्सर के जगदेपुर के किसान उमाशंकर चौधरी सब्जियों की खेती की करते हैं. 

इस बार एक बीघा में सेमनिस हाइब्रिड नेनुआ की खेती कर रहे हैं. 

इसकी खेती करने में 10 हजार लागत आया है.

इस बार बड़ी मात्रा में नेनुआ का फलन हो रहा है. 

जिसे बाजार में बिक्री कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. 

रोजाना खेत से एक से डेढ़ क्विंटल तक नेनुआ निकल रहा है.

नेनुआ को बाजार में 22 रूपये प्रति किलो बिक्री किया.