By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 13, 2024

इन शेयरों पर जरूर रखें नजर, पहुंचा देंगे आपको आसमां तक!

शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं, जिससे कि स्टॉक्स में हलचल दिख रही है

इसके अलावा, खबरों और बिजनेस अपडेट के चलते भी कुछ खास स्टॉक्स चर्चा में रहेंगे. 13 मई को Indegen IPO की लिस्टिंग भी होनी है

इन शेयरों में टाटा मोटर्स से लेकर आयशर मोटर्स और यूनियन बैंक तक शामिल हैं

टाटा मोटर्स का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 222% बढ़कर 17,407 करोड़ रुपये रहा. वहीं इसका रेवेन्यू 13.3 फीसदी बढ़कर 1,19,986 करोड़ रुपये रहा

Tata Motors

कंपनी का  रेवेन्यू  9.4 फीसदी बढ़कर 4,192 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने हर शहर पर 51 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है

Eicher Motors

बैंक के प्रोविजन में 20 फीसदी की गिरावट आई है और इसका एसेट्स क्वालिटी भी बेहतर हुआ है

Union Bank of India

फार्मा कंपनी को अमेरिकी मार्केट में अपने डेक्सामेथासोन टैबलेट को बेचने के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिल गई है

Zydus Lifesciences

कंपनी ने बताया अप्रैल में उसका कच्चे स्टील का उत्पादन सलाना आधार पर 0.4% बढ़कर 21.21 लाख मीट्रिक टन रहा

JSW Steel

इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस दौरान सालाना आधार पर 15% और नॉन-इंटरेस्ट इनकम 43.5% घट गया. Assets Quality मार्च तिमाही में बेहतर हुआ

Bank of India

कंपनी ने सूरत Integrated Transportation Development Corporation के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं

HUDCO

AvanStrate Inc में 46.57% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है

Vedanta