Moneycontrol News May 22, 2024

By Roopali Sharma

शेयर बाजार में इन स्टॉक्स में दिखेगा दमदार एक्शन!

आइए उन शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

इन शेयरों में BHEL से लेकर वोडाफोन आइडिया तक शामिल हैं

वहीं कंपनी का रेवेन्यू 0.4 फीसदी बढ़कर 8,260.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,227 करोड़ रुपये था

BHEL

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 31.7 फीसदी घटकर 369.5 करोड़ रुपये रहा

PI Industries

कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स को शेयर जारी करके 2,075 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है

Vodafone Idea

कंपनी का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 23 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 45.4 करोड़ रुपये था

Ramco Systems

कंपनी का रेवेन्यू 16.3% बढ़कर 423.07 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 363.7 करोड़ रुपये था

Morepen Laboratories

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 96.4 फीसदी घटकर 125.1 करोड़ रुपये रहा

Religare Enterprises

 कंपनी का रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर 1.695.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,334 करोड़ रुपये था

Hitachi Energy India

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 49.5 फीसदी बढ़कर 65.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 43.6 करोड़ रुपये था

Sheela Foam

अपोलो टायर्स के शेयरों में 1,000 करोड़ रुपये की एक ब्लक डील देखने को मिल सकती है

Apollo Tyres