कौन सा जानवर शेर को बनाता है  भीगी बिल्ली ?

Moneycontrol News April 18, 2024

By Roopali Sharma

दुनिया में सैकड़ों प्रकार के जानवर पाए जाते हैं, जिसमें से कुछ बेहद ही खूंखार माने जाते हैं. इसमें शेर और बाघों का नाम शामिल है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस जानवर को 'जंगल का जल्लाद' कहा जाता है, जिसके आगे शेर-बाघ भी घुटने टेक देते हैं? 

इस जानवर का नाम है बबून, जो कि बंदरों की एक प्राचीन प्रजाति है. माना जाता है कि बबून करीब 20 लाख साल से धरती पर हैं

ये जानवर पूरे अफ्रीका में जंगलों में पाए जाते हैं और ये सर्वाहारी होते हैं

 ये विभिन्न प्रकार के पौधे भी खाते हैं और जानवरों को भी खा जाते हैं

बबून इतने खूंखार होते हैं कि मगरमच्छ से लेकर लकड़बग्घा, तेंदुए और 'जंगल का राजा' यानी शेर तक का भी शिकार कर लेते हैं

बबून की डरावनी आंखें, लंबे और कुत्ते जैसे थूथन, नुकीले दांत और शक्तिशाली जबड़े किसी भी जंगली जानवर पर भारी पड़ जाते हैं

हालांकि बबून ब्लैक मांबा सांप से बहुत डरते हैं, क्योंकि यही इकलौता ऐसा सांप है, जो इनपर ही भारी पड़ जाता है

ये जानवर बहुत खतरनाक माना जाता है, इसके आगे शेर-चीता भी सलामी ठोकते हैं