CAA की वापसी...कभी नहीं, अमित शाह ने दिया दो टुक जवाब 

Moneycontrol News March 14, 2024

केंद्र सरकार ने पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू कर दिया है

इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कानून कभी वापस नहीं  लिया जाएगा और BJP के नेतृत्व वाली सरकार इसके साथ कभी समझौता नहीं  करेगी

उन्होंने कहा, ‘देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है, हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे

प्रधानमंत्री का इतिहास है कि जो भी भाजपा ने कहा है और नरेंद्र मोदी ने जो कहा है, वह पत्थर की लकीर है. पीएम मोदी की हर गारंटी पूरी होती है"

इंटरव्यू में अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, ‘इंडिया गठबंधन जानता है कि वह सत्ता में नहीं आएगा

देश की जनता जानती है कि CAA इस देश का कानून है. मैं 4 साल में कम से कम मैं 41 बार बोल चुका हूं कि CAA लागू होगा और चुनाव से पहले होगा

CAA से इस देश के अल्पसंख्यकों या किसी और व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं  है क्योंकि CAA में किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं है

शाह ने कहा, "...मुसलमानों को भी नागरिकता के लिए आवेदन करने का अधिकार है. किसी के लिए रास्ता बंद नहीं है

सरकार आपको दस्तावेज़ के ऑडिट के लिए बुलाएगी और आमने-सामने साक्षात्कार किया जाएगा

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा अगर मैं बांग्लादेश की बात करूं तो 1951 में वहां हिंदू आबादी 22% थी लेकिन अब आंकड़ों के मुताबिक 2011 में हिंदू आबादी घटकर 10% रह गई है