यहां उठाएं खाने के साथ खेलने का लुफ्त
डाल्टनगंज शहर में गेमिंग जोन कैफट एरिया खुला है.
जहां आपको खाने में साथ खेलने की भी सुविधा मिलेगी.
महज 100 रुपए में यहां बच्चों से लेकर बूढों तक के खेलने की सुविधा है.
डाल्टनगंज शहर के गणपति धर्मशाला रोड में स्थित गेम एंड बाइट नाम से कैफेट एरिया काफी प्रसिद्ध है.
एक साल शुरू हुई इस गेम एंड बाइट कैडेट एरिया में काफी संख्या में लोग रुचि ले रहे है.
संचालक मेहुल सिंघानिया ने बताया की अलग अलग गेम का अलग अलग रेट है.
वर्चुअल रियलिटी को 100 रुपए प्रति घंटा खेल सकते है.
वहीं खाने पीने के लिए पिज्जा, बर्गर, सैंडविच, मॉकटेल, और भी आइटम 40 रुपए से 400 रुपए तक है मौजूद.
यहां बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ कंफर्ट टाइम बिता सकते है.
फैमिली के साथ यहां बिताए टाइम, मन मोह लेगा यहां का नजारा
फैमिली के साथ यहां बिताए टाइम, मन मोह लेगा यहां का नजारा