क्या पक्षियों की तरह उड़ सकता है इंसान, पंख जैसे होते हैं हाथ, तो क्यों नहीं कर पाता हवा की सैर?

हर किसी के मन में ये सवाल आता होगा कि इंसान पक्षियों की तरह उड़ पाते हैं या नहीं.

इंसान इस तरह से डिजाइन ही नहीं हुए हैं कि वो अपने हाथों को पंख की तरह फड़फड़ाकर उड़ सकें.

हमारे हाथ इतना लिफ्ट ही नहीं पैदा कर पाते जो ग्रैविटी के फोर्स को काटकर हमें ऊपर उठा सकें.

पंख एक बड़ा कारक है, पर सच तो ये है कि उनका हल्का शरीर, खोखली हड्डियां, उन्हें उड़ने में मदद करती हैं.

पक्षियों के शरीर में एयर सैक होते हैं जो उनके शरीर को हल्का बनाते हैं.

इस तरह वो हवा में आसानी से उड़ जाते हैं.

उड़ते वक्त उनके शरीर का जो आकार होता है, वो हवा के रेजिस्टेंस को कम करने का काम करता है.

उनकी मसल्स काफी शक्तिशाली होती हैं.

पक्षियों के फेफड़ भी अलग तरह से डिजाइन होते हैं.