क्या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं केला?
शुगर के मरीज अत्यधिक मीठे फल अवॉइड करते हैं.
ज्यादा मीठे से ब्लड शुगर बढ़ने का जोखिम होता है.
ऐसे में डायबिटीज के मरीज केला खाने से भी बचते है
ं.
अब सवाल है कि क्या शुगर पेशेंट केला खा सकते हैं.
डाइटिशियन कामिनी सिन्हा से हकीकत जान लेते
हैं.
डायबिटीज के मरीजों के लिए केला खाना सुरक्षित है.
इस मीठे फल से शरीर को कई पोषक तत्व मिलते हैं.
शुगर पेशेंट्स को दिन में एक केला ही खाना चाहिए.
शुगर लेवल डेंजर लेवल पर हो, तो इसे अवॉइड करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें