CTET से बनेंगे सरकारी टीचर? जानें सैलरी

सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए CTET क्वालीफाइंग एग्जाम है.

CTET पास करने के बाद नौकरी के लिए एंट्रेंस दे सकते हैं.

CTET पेपर 1 प्राइमरी लेवल का टीचर बनने के लिए देना होता है.

CTET पेपर 2 सेकंडरी लेवल (VI-VIII) के लिए होता है.

सरकारी प्राइमरी और सेकंडरी टीचर का पे स्केल राज्य के मुताबिक अलग होता है.

दिल्ली में PRT का ग्रोस पे 51,006 और डिडक्शन के बाद 46,000 है.

सेकंडरी लेवल सरकारी टीचर DSSSB का बेसिक पे TGT के लिए 44900 है.

सरकारी टीचर की सैलरी का अनुमान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है.

PRT, TGT का ये पे स्केल दिल्ली के टीचर्स के लिए है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें