दमदार नतीजों के बाद शेयर बनेगा रॉकेट!
केनरा बैंक के शेयर 5 पर्सेट से अधिक की तेजी के साथ 550.50 रुपये पर पहुंच गए हैं
केनरा बैंक के शेयरों में यह ताबड़-तोड़ तेजी एक बड़े ऐलान के बाद आई है
Canara Bank ने शेयर बांटने पर विचार करने का ऐलान किया है
केनरा बैंक के शेयर 521.25 रुपये पर बंद हुए थे. बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 268.85 रुपये है
Canara Bank
की बैंक के Board Of Directors की 26 फरवरी 2024 को मीटिंग होनी है
इस बैठक में केनरा बैंक का बोर्ड शेयर बांटने के प्रपोजल पर विचार करेगा
एक साल में 87% चढ़ गए बैंक के शेयर केनरा बैंक के शेयर पिछले एक साल में 87% से अधिक चढ़ गए हैं
पिछले 6 महीने में केनरा बैंक के शेयरों में 68 पर्सेट का उछाल आया है
बैंक के मुनाफे में 26.87 पर्सेट का उछाल आया है. पिछले साल केनरा बैंक को 2881.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था
दिसंबर 2023 तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकर 9.5 पर्सेट बढ़कर 9417 करोड़ रुपये रही है