टेबल साल्ट में पाए जाते हैं कैंसर पैदा करने वाले माइक्रोप्लास्टिक, स्टडी में खुलासा

दुनिया में ज्यादातर टेबल साल्ट यानी सामान्य नमक का इस्तेमाल होता है.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ये नमक हमारे लिए कितना खतरनाक है?

दरअसल, एक स्टडी में दावा किया गया है कि टेबल साल्ट से कैंसर हो सकता है.

ये दावा इंडोनेशिया के अंडालस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने किया है.

इनके मुताबिक, प्रति किलोग्राम टेबल सॉल्ट में 33 माइक्रोप्लास्टिक होते हैं.

माइक्रोप्लास्टिक में पाए जाने वाले अणुओं से कैंसर , हृदय रोग जैसी समस्याएं पैदा होती है.

रिसर्च के लिए शोधकर्ताओं ने टेबल साल्ट के 21 ब्रांड के नमूनों को शामिल किया.

इस दौरान रिसर्च में प्लास्टिक, फाइबर समेत छर्रों के छोटे टुकड़े पाए गए.

क्योंकि, ज्यादातर ब्रांड नमक बनाने के लिए समंदर के पानी का इस्तेमाल करते हैं.

जबकि, समंदर के पानी में माइक्रोप्लास्टिक, कार्बनिक पदार्थ और रेत के कण पाए जाते हैं.