Fastag लगाने के बाद भी लग सकता है जुर्माना

फास्टैग के बावजूद जुर्माना लगने की घटनाएं सामने आई हैं.

इससे संबंधित NHAI को कई शिकायतें मिली हैं.

जांच में हैरान करने वाली बात सामने आई हैं.

दरअसल, फास्टैग की अनिवार्यता नवंबर 2016 से की गई थी.

फास्टैग से टोल कटना दिसंबर से शुरू हुआ था.

जिन लोगों के पास नवंबर 2016 से फास्टैग है, उनका टैग काम नहीं कर रहा है.

इन लोगों को अब नया फास्टैग लगाना होगा.

पुराने फास्टैग में अगर पैसा है तो बैंक में जाकर नया टैग ले सकते हैं.

पुराने टैग में पड़े पैसे को नए फास्टैग में ट्रांसफर कराया जा सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें