घर पर खड़ी थी कार

दूर कटा टोल Tax

Rohit Jha/News

डेरा बस्सी के शख्स की गाड़ी घर में पार्क थी

लेकिन 2000 किलोमीटर दूर असम में टोल टैक्स कटा है

ये देखकर कार मालिक के होश उड़ गए

न्यूज18 ने साइबर एक्सपर्ट से इस पर बातचीत की

साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा ने बताया कि क्रिमिनल एक्टिविटी हो सकती है

कई क्रिमिनल फास्ट टैक को बड़े शातिर तरीके से क्लोन करके और उन्हें दूसरी गाड़ियों पर लगाते हैं

इनका नंबर फेक होता है फेक नंबर पर यह गाड़ी चलाई जाती हैं

हालांकि, इसमें उन्हें कोई फाइनेंशियल फायदा नहीं हो रहा

लेकिन फायदा यह है कि उनकी पहचान नहीं हो पाती

मैसेज आए तो तुरंत साइबर सेल को सूचना जरूर दें

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें