सर्दियों में बाइक चलाते हैं? आपके लिए हैं कुछ जरूरी टिप्स

बाइक चलाने वालों को सर्दियों में कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

सर्दियों में ठंडी हवा से बाइकर्स को सबसे ज्यादा परेशानी होती है.

ठंड में हाफ टीशर्ट या पैंट पहनकर बाइक न चलाएं.

राइडिंग के लिए जाने वाले गर्म जैकेट और पैंट जरूर पहनें.

कलाइयों को ठंड से बचाने के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल करें.

पैरों को सुरक्षित रखने के लिए बूट्स या लेदर शूज पहनें.

सिर में ठंड न लगे इसलिए हेलमेट के नीचे फेस कवर पहनें.

अंदर लॉन्ग नेक टीशर्ट या जैकेट आपके गले को ठंड से बचाएगी.

पैरों को सर्दी से बचाने के लिए एयर प्रूफ पैंट पहनें.