हौसला हो तो ऐसा! सिक्योरिटी गार्ड की बेटी का BSF में हुआ चयन
बिहार के गया के जिस इलाके में जहां कभी नक्सलियों की खौफ होती थी.
आज वहां की बेटियां नया मुकाम हासिल कर रही हैं.
गया के इमामगंज जिसे बिहार का अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.
इस क्षेत्र में पहली बार पांच बेटियों का चयन डिफेंस सेक्टर में हुआ है.
उचित संसाधन नहीं होने के बावजूद अपने मेहनत के दम पर चयन हुई.
इन्ही में से एक है पूनम जो गया के तेलवारी गांव के रहने वाली हैं.
पूनम कुमारी का चयन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के लिए हुआ है.
12 KM तय करती थी और वहां कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करती थी.
पूनम के पिता राजेश दास चेन्नई में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं,
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी