ये है 'दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी',

इंसानों तक की ले सकता है जान

.

कैसोवैरी नाम के इस पक्षी को दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी माना जाता है.

.

12 अप्रैल 2019 को इसने फ्लोरिडा में 75 साल के बुजुर्ग पर हमला किया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी.

.

ये पक्षी ऑस्ट्रिच और ईमू जैसे ही होते हैं.

.

ये आमतौर पर साउथ ईस्ट एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

.

इनकी लंबाई 6 फीट 6 इंच तक हो सकती है और ये 60 किलो तक भारी भी होते हैं.

.

ये सबसे घातक हमला अपनी चोंच से नहीं, बल्कि पैरों से करती हैं.

.

ये 12 सेंटीमीटर लंबे नाखूनों वाले पंजे से घातक हमला करते हैं.

.

ये काफी शर्मीले पक्षी होते हैं, पर जब इन्हें डर महसूस होता तो हमला करते हैं.

.

ऑस्ट्रेलिया के बीच पर ये अक्सर दिख जाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें