सिक्योरिटी के लिए CCTV लगवाना है तो ये जरूर देख लें

CCTV पहले सिर्फ दुकानों, मॉल जैसी जगहों पर लगता था

अब सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए लोग इसे घर पर भी लगवाने लगे हैं.

देखना जरूरी होता है कि कैसा CCTV लगाया जाए जिससे पैसे बर्बाद न हों.

घर के लिए ऐसा CCTV कैमरा लें जिसकी रेंज कम से कम 20-25 मीटर हो.

अगर रेंज अच्छी होगी तो दूर की चीज़ों को पकड़ना आसान हो जाता है.

बेस्ट CCTV कैमरा की वीडियो 720p और 1080p रेजोलूशन के साथ आती है.

जितना ज़्यादा रेजोलूशन होगा उतनी बेहतर वीडियो क्वालिटी होगी.

कुछ सस्ते सीसीटीवी कैमरे इंटरनल स्टोरेज नहीं दी जाती है.

हमेशा ऐसा कैमरा खरीदें जो SD कार्ड ऑफर करते हों.

कूलर से ठंडी हवा चाहिए तो ये करें.  खबर लिंक में है.