Cellecor Gadgets ने 2 बार दिया बोनस शेयर का तोहफा!

Moneycontrol News June 29, 2024

By Roopali Sharma

पिछले कुछ सालों के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजारों में शानदार रिटर्न दिया है उसमें Cellecor Gadgets एक है

शेयर बाजारों में शानदार रिटर्न 

कंपनी का IPO पिछले साल सितंबर में आया था. तब इस SME IPO का प्राइस बैंड 87 रुपये से 92 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था

IPO पिछले साल सितंबर में

Cellecor Gadgets के शेयरों में तेजी देखने को मिली. जिसकी वजह से स्टॉक का भाव 295 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. यानी इन 9 महीनों में इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 220 प्रतिशत चढ़ा है

शेयरों में तेजी देखने को मिली

Cellecor Gadgets ने बताया है कि उनके शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में होगा. इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है

शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में

कंपनी ने बताया है कि 26 जून को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई. इसी मीटिंग में शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दी गई

शेयरों को बांटने की मंजूरी

इस स्टॉक स्प्लिट के बाद Cellecor Gadgets के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 9 अगस्त 2024 को घोषित किया है

शेयरों की फेस वैल्यू

कंपनी का 52 वीक हाई 355 रुपये है.  और 52 वीक लो लेवल 88.15 रुपये प्रति शेयर है.  इस कंपनी का मार्केट कैप 610.16 करोड़ रुपये का है

कंपनी का मार्केट कैप

निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों बीते एक महीने में 15 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है

15 प्रतिशत की तेजी दर्ज