उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर में कई प्राचीन मंदिर मौजूद हैं.
इस नवरात्रि आप भी इन मंदिरों में जाकर माता के साक्षात दर्शन जरूर करें.
मां कसार देवी का मंदिर अल्मोड़ा से 8 किलोमीटर की दूरी पर है.
अल्मोड़ा में स्थित मां नंदा देवी का मंदिर 350 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है.
मान्यता है कि मां नंदा आज भी भक्तों को सपने में दर्शन देती हैं.
स्याही देवी माता का मंदिर अल्मोड़ा से 36 km की दूरी पर स्थित है.
अल्मोड़ा से 36 km दूर माता झूला देवी का 700 साल पुराना मंदिर स्थापित है.
अल्मोड़ा से 36 km की दूरी पर है विमलकोट माता का मंदिर स्थापित है.
माता यहां पर शक्तिपीठ में विराजमान है.
दूर-दूर से भक्त इन मंदिरों में माता के दर्शन को पहुंचते हैं.