नवमी के दिन ऐसे करें हवन, होगी मनचाहे फल की प्राप्ति!

नारद पुराण के अनुसार दुर्गा पूजा में हवन का खास महत्व होता है.

हवन के बिना नवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती है.

नवरात्रि में हवन करने के बाद ही इसका पूर्ण फल मिलता है.

नवमी तिथि के दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

नवमी तिथि को हवन कर देवी की आराधना की जाती है.

नवमी के दिन की पूजा में माता की पंचोपचार विधि से पूजा की जाती है.

धूप, जौ, गुग्गुल, मखाना, काजू, छुहारा, मूंगफली, बेलपत्र, शहद, घी, अक्षत मिलाकर हवन सामग्री तैयार करें.

हवन के दौरान आम की लकड़ी का इस्तेमाल करें.

हवन के दौरान मंत्रों के जाप से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.