सुपर वीकेंड: दिल्ली के पास है ये खूबसूरत वादी
देहरादून से लगभग 128 किलोमीटर दूर प्रकृति की गोद में लाखामंडल गांव बसा हुआ है.
लाखामंडल में कई जगह पर शिवलिंग और मूर्तियां देखने को मिलेगी.
ट्रैकिंग और कैम्पिंग के लिए चकराता में बुधेर गुफा एक बेहतरीन स्पॉट है.
इस 150 किलोमीटर लंबी गुफा का निर्माण पांडवों ने करवाया गया था.
चिलमरी लेक को प्रवासी पक्षियों का घर भी कहा जाता है.
यहां आपको रंग बिरंगी तितलियां, कई तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे.
देववन को 'भगवान का अपना जंगल' कहा जाता है.
यह टूरिस्ट प्लेस बर्ड वाचिंग के लिए मशहूर है.
सर्दियों के मौसम में यहां बर्फ पड़ती है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.
चकराता के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस में टाइगर फॉल का नाम शामिल है.
ऊंचाई से झरना गिरने के कारण बाघ के गुर्राने और दहाड़ने जैसी आवाज निकलती है.
दिल्ली में यहां खाएं 23 वैरायटी के चिकन रोल