वाह कोटा! कोचिंग सिटी से पर्यटन सिटी..कैसा रहा सफर जानें

एजुकेशन सिटी के नाम से प्रसिद्ध कोटा अब जल्द टूरिज्म सिटी बनने जा रहा है.

कोचिंग सिटी का नया गिफ्ट इस शहर को देश और दुनिया में और मशहूर बना देगा.

दरअसल, कोटा शहर में चम्बल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क बनकर तैयार हो गया है.

चंबल रिवर फ्रंट इस नदी पर बने बांध के नीचे बना है, जो शहर को नई पहचान देगा.

1400 करोड़ की लागत से बना ये रिवर फ्रंट, अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से अलग है.

इस रिवर फ्रंट की सबसे बड़ी खूबसूरती इसके 27 घाट हैं, जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति को दर्शाते हैं.

 यहां के घाटों के तरफ जानें के लिए पर्यटकों को दो खूबसूरत बगीचों से गुजरना होगा.

बता दें, रिवर फ्रंट पर इन 27 घाटों को देखने से बाद आपको यहां पूरा राजस्थान धरातल पर उतरा दिखेगा.

रिवर फ्रंट पर योद्धाओं की प्रतिमा लगी है जो आपको राजपुताने की शौर्य गाथा का अहसास कराएगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें