क्या आपने खाया है चंपारण का मटन इश्तू? स्वाद ऐसा कि...

नॉन वेज की आपने कई वेराइटीज खाई होगी. 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वेराइटी के बारे में बताने जा रहे हैं.

जो चम्पारण के हांडी मटन और सीक कबाब की तरह मशहूर और जायकेदार है. 

खास बात यह है कि इसे भी चम्पारण में ही बनाया जाता है. 

ये नॉन वेज डिश भी चम्पारण के मटन इश्तू के नाम से दुनिया में मशहूर है.

इश्तू का स्वाद लेने सिर्फ बिहार के विभिन्न जिलों से ही नहीं, बल्कि यूपी और नेपाल से भी लोग खींचे चले आते हैं.

मटन इश्तू की कीमत 800 रुपए प्रति केजी होती है. 

लेकिन आप इसका जायका महज 100 रुपए में ले सकते हैं. 

हर दिन कुल 100 से 120 किलो नॉन वेज की खपत आसानी से हो जाती है.