लगने वाला है चंद्रग्रहण, जानें समय और तारीख
साल का दूसरा चंद्रग्रहण अक्टूबर महीने में लगने जा रहा है.
अश्विन महीने की पूर्णिमा 29 तारीख को है.
ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन हिंदू धर्म में इसका आध्यात्मिक महत्व भी है.
ग्रहण लगते ही सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.
देवघर के ज्योतिष ने बताया कि यह साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है.
भारतीय समयानुसार 28 तारीख की देर रात 01:05 मिनट से शुरू होकर 02:23 मिनट तक चलने वाला है.
एक तरफ से कहा जाए अंग्रेजी कैलेंडर के अुसार 29 अक्टूबर को चंद्रग्रहण लगने जा रहा है.
इस चंद्रग्रहण का प्रभाव भारत मे कुल 01:18 मिनट तक रहने वाला है.
वहीं चंद्रग्रहण के 09 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी