चांद पर था कभी गर्म लावा का समंदर
दुनिया भर में Chandrayaan-3 ने ISRO के साथ-साथ भारत की भी शान बढ़ाया है.
अब Chandrayaan-3 से प्राप्त डेटा से एक नया खुलासा हुआ है
खुसाला हुआ है कि चंद्रमा का साउथ पोल कभी तरल पिघली हुई चट्टानों के समुद्र से ढका हुआ था.
इसका मतलब है कि कभी चंद्रमा के अंदर और बाहर लावा ही लावा हुआ करता था.
इसे मैग्मा महासागर भी कहा जाता है.
यह खुलासा हाल ही में Nature जर्नल में प्रकाशित हुई रिसर्च पेपर से हुई है.
ये खुलासे चंद्रमा के निर्माण के बारे में लूनर मैग्मा महासागर सिद्धांत नामक एक विचार का समर्थन करते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें