गजब प्रज्ञान! चांद पर मिला ऑक्सीजन और सल्फर

भारत के मून मिशन की चांद की सतह पर सफल लैंडिंग ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है.

अब पूरी दुनिया जानना चाहती है कि आखिर चांद की सतह पर क्या-क्या मौजूद है.

 हर किसी की नजर है कि आखिर ISRO यहां किस तरह के पदार्थों की खोज करता है.

चांद से चंद्रयान-3 के रोवर प्रज्ञान ने बड़ी खुशखबरी दी है.

रोवर प्रज्ञान में लगे एक पेलोड ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सल्फर की मौजूदगी की पुष्टि की है.

इसके साथ ही ऑक्सीजन की मौजूदगी का भी पता चला है.

अब चांद की सतह पर हाइड्रोजन की तलाश जारी है.

सल्फर की मौजूदगी की पुष्टि होना कुछ ऐसा है, जो ऑर्बिटर पर लगे पेलोड से पता लगाना संभव नहीं था.

ISRO ने एक ग्राफ के माध्यम से चांद की सतह पर मिले तत्वों के बारे में बताया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें