चांद के हाईवे पर लगा 'महाजाम'! क्या होगी 'धक्का-मुक्की'?
अगला सप्ताह भारत के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि 23 अगस्त को चंद्रयान-3 चांद की सतह पर लैंड करेगा.
लेकिन चांद पर सिर्फ भारत का ही मिशन नहीं है और भी कई मिशन वहां मौजूद हैं.
फिलहाल चांद पर स्थिति 'ट्रैफिक जाम' जैसी हो गई है.
चंद्रयान-3 और रूस के लूना 25 लॉन्च होने से पहले चांद की ऑर्बिट में 6 एक्टिव मिशन मौजूद थे.
NASA के लूनर रीकॉनिसन्स ऑर्बिटर को 2009 में लॉन्च किया गया था और उसके जरिए चांद की सतह का मैप पता करने की कोशिश की जा रही है.
NASA के ही ARTEMIS के P1 और P2 मिशन जून 2022 से लूनर ऑर्बिट में हैं.
नासा का कैपस्टोन NRH भी ऑर्बिट में है.
लूना-25, 16 अगस्त को चांद की ऑर्बिट में प्रवेश कर सकता है.
चांद पर ज्यादा मिशन से आपसी टकराव से बचने जैसी चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें