1 नवंबर से बदल जाएंगे
राशन से जुड़े नियम
Rohit Jha/Trending
आपके राशन से
जुड़े नियम 1 नवंबर से बदल जाएंगे
1 नवंबर से नई
खाद्यान्न वितरण व्यवस्था लागू होने वाली है
जिससे कार्डधारकों के अनाज का कोटा अब बराबर ही वितरण होगा
अब तक एक कार्ड
पर प्रति यूनिट 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं मिलता था
नवंबर से ढाई किलो
गेहूं और ढाई किलो चावल मिलेगा
यह बड़ा बदलाव
किया जा रहा है
अंत्योदय कार्ड पर
मिलने वाला 35 किलो. खाद्यान्न का कोटा भी बदल दिया जाएगा
अंत्योदय पर प्रति कार्ड
21 किलो चावल 14 किलो गेहूं के बजाय 18 किलो चावल और
17 किलो गेहूं दिया
जाएगा...दोनों खाद्यान्न योजनाओं में चावल की मात्रा घटाकर गेहूं बढ़ाया
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI