ये तालाब लोगों का बना फेवरेट पिकनिक स्पॉट
छपरा के करिंगा गांव में गोवर्धन सरोवर तालाब है.
इसका इतिहास 900 साल पुराना है.
गोवर्धन दास ने स्नान के लिए इस सरोवर को खुदवाया था.
यहां चारों तरफ हरियाली फैली हुई है.
यह स्थान लोगों आकर्षित करता है.
लोग यहां अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं.
यहां कहीं प्रजाति की पक्षियों का बसेरा है.
इस सरोवर में बड़ी-बड़ी मछली आज भी मौजूद है.
मछलियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
इन सब्जियों की खेती से चार गुना ज्यादा मुनाफा
इन सब्जियों की खेती से चार गुना ज्यादा मुनाफा