दिवाली पर खरीदारी के लिए बेस्ट मार्केट...

खरगोन में हर हफ़्ते कपड़े और जूते चप्पल की खास मार्केट लगती है. 

क्षेत्र में बंद बाजार के नाम से यह मार्केट काफी फेमस है.

सप्ताह में केवल एक दिन यह मार्केट लगती है.  

सस्ते कपड़े मिलने से मार्केट में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है.  

रविवार को जवाहर मार्ग, मोहन टॉकीज सहित चार स्थानों पर मार्केट लगती है. 

सोमवार को दशहरा मैदान वहीं बुधवार को मंडलेश्वर में गंगाझिरा पर लगता है. 

गुरुवार को महेश्वर भवानी चौक में यह मार्केट लगती है.

खरगोन में लगने वाली यह मार्केट 15 से 20 साल पुरानी है.  

यहां सभी वैरायटी के कपड़े और जूते चप्पल मिलते हैं.