इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता इंटरनेट
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक, दुनिया में सबसे सस्ता डेटा यूक्रेन में मिलता है.
यहां अनलिमिटेड मंथली केबल/ADSL डेटा के लिए सिर्फ 5.42 डॉलर खर्च करने होते हैं.
लिस्ट में शामिल 99 देशों में दूसरे नंबर पर आता है रूस, जोकि यूक्रेन का पड़ोसी है.
लिस्ट में तीसरे पायदान पर तुर्की को जगह दी गई है.
चौथे नंबर पर भारत है. यूजर्स को एक महीने में 8.54 डॉलर खर्च करने होते हैं.
रोमानिया को इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर रखा गया है.
छठवें नंबर पर वियतनाम है.
इजिप्ट और श्रीलंका क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं.
कजाखस्तान और बुल्गारिया क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें