किस ATM से निकालना चाहिए कैश?
ATM से कैश निकालना जितना आसान है, उतना ही खतरनाक भी.
कई बार सुना गया है कि ATM में जरा-सी गलती भारी पड़ जाती है.
ATM फ्रॉड के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं.
हैकर कार्ड स्लॉट में ऐसी डिवाइस लगा देते हैं, जो कार्ड की पूरी जानकारी स्कैन कर लेती है.
हैकर पिन नंबर को किसी कैमरे से भी ट्रैक कर सकते हैं.
एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट को ध्यान से चेक कर लें.
जब भी आप ATM में अपना पिन डालें उसे दूसरे हाथ से छिपा लें.
अगर इसमें ग्रीन लाइट जल रही है तो एटीएम सेफ है.
अगर उसमें लाल या कोई भी लाइट नहीं जल रही है तो ATM को यूज न करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें