देश में कहां बनी है सबसे लंबी सड़क  सुरंग

भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग कश्‍मीर में बनी है.

इस सुरंग की कुल लंबाई 9.2 किलोमीटर है. 

यह जम्‍मू को कश्‍मीर से जोड़ती है. 

इसका नाम चेनानी नाशरी सुरंग है.

इसने 2 घंटे के सफर को 10 मिनट कर दिया है. 

यह सुरंग एशिया की सबसे लंबी सुरंगों में से एक है.

इसमें इमरजेंसी के लिए पैरलल सुरंग भी बनी है. 

इसने चेनानी और नासरी की 31 किलोमीटर दूरी घटा दी.

पहले यह दूरी 41 किलोमीटर थी, जो अब 10 किमी है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें