अगर सालों पहले घोंट लिया च्युइंगम, तो क्या अब पेट में चिपका होगा, क्या कहते हैं जानकार?

च्युइंग गम को लेकर कई तरह की भ्रांतियां और अफवाएं फैलती हैं.

अगर आपको लगता है कि सालों पहले खाया च्युइंगम अब तक पेट में चिपका होगा तो आप गलत हैं.

च्युइंग गम में स्वीटनर, फ्लेवरिंग, प्रिजर्वेटिव और सॉफ्टनर डला होता है जो आसानी से हजम हो जाता है.

च्युइंग गम का जो गम बेस है वो सिंथेटिक पॉलीमर्स और रबर जैसे तत्वों से बना है इसलिए वो हजम नहीं होता.

मगर इसका ये मतलब नहीं है कि वो पेट में चिपक जाता है.

जैसे ही छोटी आंत में गम पहुंचता है, आंत उसमें से हजम होने वाली चीज को निकाल लेती है.

वो धीरे-धीरे मल के रास्ते होते हुए शरीर से बाहर निकल जाता है.

इस प्रोसेस को पूरा होने में 7 दिन तक लग सकते हैं.

मक्का, नट, बीन जैसी चीजें हजम करने में लगभग इतना ही वक्त लगता है.