छठ पूजा: रांची के इन घाटो की सुंदरता देख नहीं हटेगी नजर!

झारखंड की राजधानी रांची में चार ऐसे पूजा घाट है.

जहां पर छठ व्रती छठ पूजा करने आती है. 

इसमें खासकर ध्रुवा डैम, कांके डैम, हटिया डैम और बड़ा तालाब है. 

यह चार रांची के प्रमुख जलाशय है. 

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

जहां पर हर साल श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ देने आती है. 

छठ के समय इन चारों जगह की रौनक देखने लायक होती है. 

जहां पर खूबसूरत सनसेट और सनराइज का नजारा दिखेगा.

यह जगह को काफी मनोरम और मनमोहन बना देती है. 

लोग यहां अपने दोस्तों व परिवारों के संग टाइम स्पेंड करने आते हैं.