रखना है छठ का व्रत, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

छठ घाटों पर भी छठ की  तैयारी शुरू हो गई हैं.

छठ का व्रत घर के प्रधान महिलाएं ही करती हैं : ज्योतिषाचार्य मनोहर.

कोई भी व्यक्ति छठ की उपासना करना चाहता है तो वह कर सकता है. 

इसके लिए उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होगा.

लहसुन, प्याज जैसे चीजों का सेवन बंद कर दें.

षष्ठी और सप्तमी तिथि को निर्जला उपवास रखें.

पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें. 

इस दौरान हाथ पर सूप लेने की मनाही है.

एक नारियल हाथों में  लेकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.