मशरूम की खेती कर लाखों कमा रहा किसान 

आज भी ज्यादातर किसान परंपरागत खेती कर रहे हैं.

 लेकिन बढ़ते खर्चों और कम मुनाफे के चलते कुछ किसान परंपरागत खेती छोड़ आधुनिक खेती का रुख कर रहे हैं.

जिससे किसानों को लाखों का लाभ मिल रहा है. 

ऐसे ही एक किसान परंपरागत खेती के अलावा मशरूम की खेती कर महीने में लाखों कमा रहे हैं.

इनको मशरूम की खेती करते काफी लंबा हो गया है. 

वर्ष 2005 से मशरूम की खेती कर रहे हैं. 

मशरूम की खेती करने से काफी अच्छा मुनाफा मिल रहा है. 

 पैरा मशरूम यानी पैरा फुटू का फसल चक्र 15 दिनों का होता है. 

30 से लेकर 60 दिन तक आयस्टर मशरूम का फसल चक्र चलता है.