इस गांव में पूजे जाते हैं दानव..

धार्मिक अनुष्ठानों में आपने देवी-देवताओं की पूजा करते हुए तो देखा है.

लेकिन क्या कभी आपने किसी दानव की पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती देखा है. 

एक ऐसी जगह है जहां देवी-देवताओं की नहीं बल्कि दानव की पूजा होती है. 

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में खोपा गांव में स्थित है खोपा धाम. 

जहां बकासुर नाम के दानव की पूजा की जाती है.

यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दानव की पूजा करने के लिए आते हैं. 

यहां पहुंचने वाले लोग पहले बकासुर को नारियल, अगरबत्ती और सुपारी देकर मन्नत मांगते है.

जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है तो यहां दोबारा आकर बकरा या शराब का चढ़ावा चढ़ाते है. 

इस स्थान पर सैकड़ों वर्षों से पूजा की जा रही है.