उत्तराखंड जाएं तो छोटा कैलाश पर्वत जरूर जाएं 

उत्तराखंड में कई जगह घूमने की हैं. 

इन्हीं में से एक है छोटा कैलाश पर्वत.  

यहां शिव और पार्वती ने विश्राम किया था.  

इस स्थान पर भगवान शिव ने धूनी रमाई थी.  

तभी से इस स्थान पर अखंड धूनी जलाई जाती है.  

त्रेता युग में भगवान शंकर ने यहां से राम-रावण का युद्ध देखा था.  

पांडवों ने इस पर्वत चोटी पर एक रात गुजारी थी.  

शिवरात्रि के दिन यहां विशाल मेला लगता है.