बेबी चलना शुरू करे तो इन बातों का रखें ध्यान

Green Curved Line

बच्चे के पहली बार चलने से माता-पिता को खुशी होती है.

पहली बार चलते समय बच्चे को कुछ दिक्कतें आती हैं.

पेरेंट्स कुछ बातों पर ध्यान देकर बच्चे को सेफ रख सकते हैं.

वॉकर का इस्तेमाल बंद कर दें, बच्चा खुद चलने की कोशिश करेगा.

Cross

फर्श पर कालीन बिछाएं, अचानक गिरने से बेबी को चोट नहीं लगेगी.

उंगली पकड़ कर चलने में मदद करें, गिरने पर सहारा देकर संभालें.

पैर में रोज तेल मालिश करें, बच्चे की मांसपेशियां मजबूत होंगी.

दूर से खिलौना दिखाते हुए बुलाएं, वो जल्दी चलना सीखेगा.

ये बातें फॉलो करने से बच्चा जल्दी ही बिना सहारे के चलने लगेगा.