क्या बच्चों को भुगतना पड़ता है, पेरेंट्स के बुरे कर्मों का फल
Abhijeet Chauhan
माता-पिता दुनिया में संतान को लाते हैं. उसका पालन-पोषण करते हैं.
सनातन धर्म में बच्चों का पहला गुरु माता पिता को कहा गया है.
प्रेमानंद महाराज ने बताया माता-पिता के कर्मों को फल किसे मिलता हैं.
वह कहते हैं, माता-पिता के कर्मों का फल संतान को मिलता है.
माता-पिता अपनी संपत्ति, घर, दौलत बच्चों को देकर के जाते हैं.
माता-पिता के अच्छे कर्मों का फल संतान को मिलता है.
माता-पिता के बुरे कर्मों का फल भी संतान को ही भुगतना पड़ता है.
बच्चों के अच्छे जीवन के लिए पेरेंट्स को अच्छे कर्म करने चाहिए.
ऐसा करने से संतान का जीवन सदैव खुश रहेगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें