इस बैंक में जमा है बच्चों के 16 करोड़ों रुपये

गुजरात के साबरकांठा के ईडर में बाल गोपाल बचत बैंक 2009 से चल रहा है. 

इस सहकारी बैंक में 18 वर्ष से कम उम्र का हर बच्चा खाता खोल सकता है.

जिसमें हर महीने अपनी बचत खाते में जमा कर सकता है. 

इस बाल बचत बैंक में यहां बच्चों द्वारा जमा किए गए पैसों पर 6 फीसदी ब्याज भी दिया जाता है. 

इस बैंक में अब तक 17 हजार से ज्यादा बच्चों ने 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की है.

यह बाल बचत बैंक सहकारी (को-ऑपरेटिव) आधार पर चलाया जाता है. 

2009 से अब तक 325 गांवों के 17 हजार से ज्यादा सदस्यों ने इस बचत बैंक में खाता खोला है. 

चेयरमैन अश्विनभाई पटेल के मुताबिक, अब हर सदस्य के पास औसतन 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हुई है.

यहां बचाए गए पैसे का उपयोग बच्चे उच्च शिक्षा या व्यवसाय स्थापित करने जैसी अन्य गतिविधियों में कर सकते हैं.