ये है वो जानवर, जिसकी याददाश्त के आगे इंसान भी है फेल!

इंसानों के बाद जीवों में सबसे तेज याददाश्त डॉल्फिन की मानी जाती है.

लेकिन, एक नई स्टडी ने ऐसा सोचने वालों को चौंका दिया है.

स्टडी के मुताबिक, सबसे तेज याददाश्त चिंपैंजी और बोनोबो की होती है.

उनका मानना है कि ये जानवर 25 साल पुरानी स्मृतियां याद रख सकते है.

इसके लिए वैज्ञानिकों ने कई चिंपैंजी और बोनोबो पर रिसर्च की है.

इस दौरान इन्हें कई पुरानी तस्वीरें दिखाई गईं.

वैज्ञानिकों ने पाया कि इनकी आंखें उन छवियों पर काफी देर तक टिकी रहीं, जो उनसे जुड़ी थीं.

साथ ही ये निष्कर्ष इस सिद्धांत को और मजबूत करता है कि वानर और इंसान काफी मिलते जुलते थे.

बता दें कि ये जानने के लिए शोधकर्ताओं ने इन्फ्रा-रेड आई-ट्रैकिंग कैमरों का उपयोग किया था.