कौन हैं भारत के सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर?
यह डाटा वित्त वर्ष 2023-24 में हुए ट्रेड पर आधारित है.
पहले स्थान है चीन. कुल व्यापार- 118.4 अरब डॉलर.
दूसरे स्थान पर है यूएस. कुल व्यापार- 118.3 अरब डॉलर.
तीसरे स्थान पर यूएई. कुल व्यापार- 83.6 अरब डॉलर.
चौथे स्थान पर रूस. कुल व्यापार- 65.7 अरब डॉलर.
पांचवें स्थान पर सऊदी अरब. कुल व्यापार- 43.4 अरब डॉलर.
छठे स्थान पर सिंगापुर. कुल व्यापार- 35.6 अरब डॉलर.
यह आंकड़े इकोनॉमिक थिंक टेंक जीटीआरआई के हैं.
इसमें आयात और निर्यात दोनों शामिल है.
क्लिक
'मर्दों की दुनिया ने छुड़वाई बड़े बैंक में नौकरी', 28 वर्षीय महिला ने क्यों कही ये बात