रेगिस्तान में रेल, मीलों तक सुनसान सफर, रफ्तार 120 KMPH
रेलवे के मामले में चीन दुनिया में हमेशा आगे रहा है.
हाई स्पीड ट्रेन के बाद अब इस देश ने एक और कमाल किया है.
चीन ने रेगिस्तान में रेलवे लाइन का निर्माण कर दिया है.
यह लाइन हॉटन से रुओकियांग के बीच 825 किमी लंबी है.
खास बात है कि यह दुनिया की पहली रेगिस्तानी लूप लाइन भी है.
यह दुनिया के सबसे बड़े शिफ्टिंग रेत रेगिस्तान तक्लामाकन में बनी है.
रेगिस्तानी लाइन पर दोनों तरफ रेत के विशाल टीले नजर आते हैं.
इस रेलवे लाइन पर 120 KMPH की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ रही हैं.
460 किलोमीटर के निर्जन क्षेत्र में मजदूरों ने 3 साल तक काम करके इसे बनाया.
ये भी पढ़ें- रईसी में राजा-महाराजा से आगे 'किंग रामा X'