यहां होती है सांपों की खेती, हर साल पैदा किए जाते हैं 30 लाख सांप
चीन रहस्यों से भरा हुआ देश है, यहां से हर दिन हैरान करने वाली खबरें आती रहती हैं.
यहां कॉक्रोच से लेकर मच्छरों तक को बड़े पैमाने पर पैदा किया जाता है.
यहां कॉक्रोच से लेकर मच्छरों तक को बड़े पैमाने पर पैदा किया जाता है.
लेकिन यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि चीन में सांप की भी खेती होती है.
चीन में एक ऐसा गांव भी है जहां बड़े स्तर पर सांप को पैदा करने का कारोबार चलता है.
सांपों की खेती करने वाले चीन के इस गांव का नाम जिसिकियाओ (Zisiqiao) है.
यहां किंग कोबरा, वाइपर और रैटल स्नेक जैसे एक से बढ़कर एक जहरीले सांप पैदा किए जाते हैं.
चीन में हजारों सालों से परंपरागत चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा रहा है, सांप से भी कई तरह के इलाज किए जाते हैं.
चीन के इस गांव में लकड़ी और शीशे के छोटे-छोटे बक्सों में सांप पाले जाते हैं.
गांव में लगभग 170 परिवार हैं, जो हर साल 30 लाख से ज्यादा सांपों की पैदावार करते हैं.
गांव में लगभग 170 परिवार हैं, जो हर साल 30 लाख से ज्यादा सांपों की पैदावार करते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें