समुद्र की गहराई में मिला चीनी वैज्ञानिकों को नया वायरस, जानें कैसा है

चीन के वैज्ञानिकों ने एक और नए वायरस की खोज की है.

ये वायरस प्रशांत महासागर के सबसे निचले बिंदु पर मिला है.

वायरस बैक्टीरियोफेज में है, यानी 'बैक्टीरिया खाने वाला' वायरस.

ये वायरस बैक्टीरिया को संक्रमित कर खुद को जीवित रखता है.

नए वायरस की पहचान vB_HmeY_H4907 के रूप में की जा रही है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये वायरस आमतौर पर जीवाणु कोशिका को नहीं मारता है.

यह वायरस मारियाना ट्रेंच में समुद्र तल से 29,200 फीट नीचे पाया गया है.

ओसियन यूनिवर्सिटी ऑफ चाइना के समुद्री विषाणुविज्ञानी मिन वांग के नेतृत्व में एक टीम इस वायरस पर रिसर्च कर रही है.

इसकी रिपोर्ट टीम ने  माइक्रोबायोलॉजी स्पेक्ट्रम में प्रकाशित की है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें